सितम्बर 13, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट के बाद प्रशासन पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में बरत रहा सतर्कता

मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट के बाद प्रशासन पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में सतर्कता बरत रहा है। इन इलाकों में राष्ट्रीय तथा राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को भी तैयार रहने के लिए निर्देशित कर दिया है। विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।