मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2025 11:57 पूर्वाह्न

printer

मैक्सिको के अधिकारियों ने कहा- अमरीकी सीमा के पास रेनोसा शहर में पांच संगीतकारों की संदिग्ध मादक पदार्थ तस्‍करों ने हत्‍या की

मैक्सिको के अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी सीमा के पास रेनोसा शहर में लापता हुए पांच संगीतकारों की संदिग्ध मादक पदार्थ तस्‍करों ने हत्‍या कर दी है। तामाउलिपास प्रांत के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि कुख्यात गिरोह के नौ सदस्यों को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

 

 

इन लोगों से नौ आग्नेयास्त्र और दो वाहन भी जब्त किए गए। मीडिया की खबरों के ग्रुपो फुगिटिवो के नाम से प्रसिद्ध  संगीतकारों का 25 मई को एक निजी कार्यक्रम में जाते समय अपहरण कर लिया गया था।

   

 

तामाउलिपास मैक्सिको के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक है, जहां मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और जबरन वसूली में शामिल आपराधिक समूह सक्रिय हैं। देश के संगीतकारों को पहले भी अपराधी गिरोहों ने निशाना बनाया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला