मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के परफोर्मेंस ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखण्ड महिला एवं बाल विकास समिति की महासभा की वार्षिक बैठक में श्रीमती रतूड़ी ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार करते हुए रिमॉडयूलेशन पर जोर दिया है।
उन्होंने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत मेधावी छात्राओं के लिए देश भर में शैक्षिक भ्रमण करवाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भी महिलाओं एवं बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को प्रोत्साहित करने को लेकर मुख्य सचिव ने सैनेटरी नैपकिन के वितरण की कार्ययोजना पर कार्य करने की बात कही है।