मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 10:11 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का उद्देश्य प्रदेश की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम तथा शौर्य की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी। उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है।  
 
 
 

फ़रवरी 27, 2025 10:11 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में रायपुर की नव-नियुक्त महापौर मीनल चौबे और 70 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आज रायपुर की नव-नियुक्त महापौर मीनल चौबे और सत्तर पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने सबसे पहले महापौर और उसके बाद पार्षदों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने की। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वे रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला