मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 7:02 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और जनसुविधाओं से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन तथा निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजधानी की पहली हॉटलाइन मेंटिनेंस वैन को रवाना किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि ऐसी अन्‍य परियोजनाओं में करीब 65 लाख रुपये की लागत से नए अंडरग्राउंड रिज़रवॉयर, नए ट्यूबवेल और ऑनलाइन बूस्टर पंप शामिल हैं। इस अवसर पर चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद सहित कई स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

 

    करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई यह वैन बिना बिजली आपूर्ति बाधित किए लाइनों और उपकरणों की मरम्मत करने में सक्षम होगी। शालीमार बाग के अलावा ऐसे वाहन राजधानी के हर विधानसभा क्षेत्र में उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने 33 किलोवॉट के ओवरहेड कंडक्टर को अंडरग्राउंड केबल में बदलने की परियोजना की भी शुरुआत की जिसकी लागत करीब तीन करोड़ रुपये है। उन्‍होंने यह भी उल्लेख किया कि पूरी दिल्ली में लगभग 44 हजार लाइटों को एलईडी में बदलने का कार्य तेजी से जारी है जो दिवाली से पहले पूर्ण हो जाएगी। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में, मुख्यमंत्री ने हैदरपुर में एक नए पीएम श्री स्कूल की स्थापना की घोषणा की जो लगभग 5 हजार गज भूमि पर बनेगा। इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने घोषणा की कि मुनक नहर को छठ और दिवाली से पहले पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा।  

 

    वहीं, श्री सूद ने कहा कि यह पहल न केवल दिल्ली की बिजली व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित, सुदृढ़ तथा आधुनिक बनाएगी, बल्कि लाखों उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।  दिल्‍ली सरकार ने आश्‍वासन दिया है कि इस तरह की परियोजनाएं भविष्‍य में राजधानी के विभिन्‍न क्षेत्रों में भी शुरू की जाएंगी जो सरकार की विकसित दिल्‍ली की परिकल्‍पना को पूरा करेंगी। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला