मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:22 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे प्रदेश के पूर्वी ज़िलों की औद्योगिक प्रगति की गति देगा।

यात्री सुरक्षा के लिहाज से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दिन मुख्यमंत्री सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुरक्षा फ्लीट में 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं। यूपीडा के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर राजेश पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज़ 8-8 घंटे के शिफ्ट में पैट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा 91 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर हर 45 किमी पर सड़क के दोनों तरफ एक-एक एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी। सड़क सुरक्षा के लिए यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के तहत एक्सप्रेसवे पर हर पांच किमी पर सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए निगरानी रखी जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पूर्वांचल में निवेष को बढ़ावा मिल सकेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला