मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 9, 2025 4:20 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री महिला सारथी योजना‘‘ के पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत

राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए ‘‘मुख्यमंत्री महिला सारथी योजना‘‘ के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। देहरादून में परियोजना का शुभारंभ करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह योजना, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि परिवहन क्षेत्र में महिलाएं पीछे थी, लेकिन अब इस क्षेत्र में भी महिलाएं अपना परचम लहराएंगी।

 

गौरतलब है कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना 10 ई-स्कूटी और 2-2 ई-ऑटो रिक्शा व ई-टैक्सी कार के साथ शुरू की जा रही है। इन वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई फीचर शामिल किए गये हैं। वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग नियमित रूप से होगी, ताकि महिला चालक या सवारी में से किसी को भी सुरक्षा संबंधी समस्या होने पर तुरंत मदद मिल सके।

 

वहीं, परिवहन विभाग, महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दे रहा है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं। पहले छह माह पायलट प्रोजेक्ट का परिणाम देखने के बाद इसका विस्तार प्रदेश के अन्य शहरों में किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला