मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलों में विकास कार्यों की प्रगति और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर आपदा से निपटने की तैयारियों पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस बीच, राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल रात से बारिश का दौर जारी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश और भूस्खलन से प्रदेश के पांच राष्ट्रीय राजमार्गों और 8 राजमार्गों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 111 सड़कें बाधित है। प्रशासन की ओर से सभी सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया।