मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 15 दिन के अंदर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। आज मुख्यमंत्री आवास से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों की मुख्य समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने, खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने और बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए।