मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में विभिन्न पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबरों के बीच ग्रामीण कार्य विभाग को पुलों के रख-रखाव की नीति बनाने के निर्देश दिये हैं। श्री कुमार ने पटना में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि निर्माणाधीन पुलों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाना चाहिए। श्री कुमार ने मानक संचालन प्रक्रिया तैयार कर सभी पुलों के नियमित रख-रखाव और मरम्मत के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:35 अपराह्न
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में विभिन्न पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबरों के बाद पुलों के रख-रखाव की नीति बनाने के निर्देश दिये
