मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल मंडला से बलराम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2025-26 की दूसरी किस्त का अंतरण किसानों के खातों में करेंगे। इस मौके पर कृषि और संबंधित क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में योगदान पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन होगा। इस चरण में प्रदेश के सभी 83 लाख किसान हितग्राही लाभांवित होंगे। इसके तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त है। मार्च 2025 तक, इस योजना के माध्यम से 83 लाख से अधिक किसानों को कुल 17,500 करोड़ रुपये का वित्तीय समर्थन दिया जा चुका है।
Site Admin | अगस्त 13, 2025 1:35 अपराह्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल मंडला से बलराम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2025-26 की दूसरी किस्त का अंतरण किसानों के खातों में करेंगे
