भारत की दिव्या देशमुख ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2025 में चीन की लेई टिंगजी को 10-3 से हरा दिया है। ऑनलाइन प्रतियोगिता में दिव्या ने आठ जीत, चार ड्रॉ और एक हार के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम आठ में दिव्या का सामना विश्व की नंबर एक खिलाड़ी होउ यिफान से होगा। प्री-क्वार्टरफाइनल में यिफान ने करीना अम्बार्त्सुमोवा को 11-3 से हराया।
इस चैंपियनशिप में नॉकआउट प्रारूप में 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।