मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2025 9:24 अपराह्न

printer

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों को 3 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक की धनराशि जारी की

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों को 3 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक की धनराशि जारी की। ये धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई।

 

उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रदेश सरकार वर्ष 2020 से ही कोरोना महामारी के समय अभिभावकों को खो देने वाले बेसहारा बच्चों को प्रति माह तीन हजार रुपए की सहायता राशि देती है। योजना के तहत मार्च 2025 तक की धनराशि पहले ही जारी कर दी गई है।

 

श्रीमती आर्या ने बताया कि अप्रैल माह के लिए 5 हजार 415 लाभार्थियों को कुल 1 करोड़ 62 लाख 45 हजार रुपए जारी किए गए हैं। जबकि मई महीने के लिए कुल 5 हजार 358 लाभार्थियों को 1 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला