महिला क्रिकेट विश्व कप- 2025 और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष राधा यादव और श्री चरणी भी टीम में शामिल हैं। महिला विश्व कप की शुरूआत 30 सितम्बर से होगी।
वहीं, एशिया कप 2025 के लिए भी भारतीय पुरूष टीम का ऐलान हो गया है। टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता 9 सितम्बर से शुरू होगी।