घरेलू क्रिकेट में महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की इरा जाधव सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्रॉफी में इरा ने मेघालय के खिलाफ़ 157 गेंदों पर 42 चौके और 16 छक्के के साथ नाबाद 346 रन की शानदार पारी खेली।
14 वर्षीय इरा की रिकॉर्ड तोड़ पारी की मदद से मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 563 रन बनाए। इसके साथ ही इरा ने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में गुजरात के खिलाफ़ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सिर्फ़ 150 गेंदों पर 224 रन बनाए थे।