वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आज तादेपल्ली के पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 2019 के चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उनमें से 99 प्रतिशत पूरे हो गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो मौजूदा सभी कल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे। श्री रेड्डी ने कहा कि महिलाओं की सहायता राशि मौजूदा 75 हजार से बढाकर डेढ लाख कर दी जाएगी। बुजुर्गो की पेंशन राशि भी दो चरणों में तीन हजार से बढाकर साढे तीन हजार रूपए की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 17 मेडिकल कॉलेज, 10 मछली पालन बंदरगाह, एक्वॉ विश्वविद्यालय, कानून विश्वविद्यालय, जन-जातीय विश्वविद्यालय और भोगपुरम् हवाई अड्डे सहित पोलावरम् परियोजना पूरी करेंगे। घोषणा पत्र में अगले पांच वर्षों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ढांचागत सुविधा और राज्य के कई क्षेत्रों और समुदायों के विकास में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की परिकल्पना का उल्लेख किया गया है।