मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 9:33 अपराह्न

printer

महासमुंदः राष्ट्रीय पोषण माह के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली गई

महासमुंद जिले में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य बच्चों और ग्रामीणों में संतुलित आहार के साथ पोषण आहार की निरंतरता, मात्रा और खाने के तरीके पर लोगो तक जन जागरूकता लाना है।

 

महासमुंद शहरी परियोजना अंतर्गत सेक्टर 1 में पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में संतुलित आहार और खानपान की जानकारी दी गई। विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन कर गर्भवती और शिशुवती माताओं को खानपान के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि गर्भवती माताओं के लिए जीवन के सुनहरे एक हजार दिन विशेष होते हैं। इस अवधि में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

 

उन्होंने महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की समझाईश देते हुए कहा कि समय पर पौष्टिक आहार लेवें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी का भी लाभ उठाएं।

 

इस दौरान बच्चों का वजन लिया गया और रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा सोहर गीत और पोषण गान गाकर बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। पोषण गीत के माध्यम से भी उनके स्वस्थ शारीरिक-मानसिक विकास हेतु प्रेरित किया गया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला