महाराष्ट्र में सरकार ने महाराष्ट्र एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी – एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 को आज मंज़ूरी दे दी। इसमें वर्ष 2050 तक का दृष्टिकोण और 3 हजार दो सौ 68 करोड़ रुपये की वित्तीय योजना शामिल है। मंत्रिमंडल ने राज्य अवसंरचना उप-समिति को कैबिनेट समिति का दर्जा देने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने पिछड़े वर्गों के सरकारी छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के दैनिक जीवन-यापन भत्ते में दोगुनी वृद्धि को भी मंज़ूरी दी। छात्राओं के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य भत्ता दोगुना कर दिया गया है।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 10:25 अपराह्न
महाराष्ट्र में सरकार ने एवीजीसी-एक्सआर नीति 2025 को मंज़ूरी दी
