मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 5:18 अपराह्न | PM

printer

महाराष्‍ट्र महान व्‍यक्तियों की प्रेरणा की भूमि रही है और आज यहां विकास का नया अध्‍याय शुरू हो रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से महाराष्‍ट्र में 11 हजार दो सौ करोड रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कई का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इन परियोजनाओं का उल्‍लेख करते हुए कहा कि महाराष्‍ट्र महान व्‍यक्तियों की प्रेरणा की भूमि रही है और आज यहां विकास का नया अध्‍याय शुरू हो रहा है। उन्‍होंने सोलापुर हवाई अड्डे के उद्घाटन को भगवान विठ्ठल के श्रद्धालुओं के लिए विशेष उपहार बताया। श्री मोदी ने कहा कि इस हवाई अड्डा से क्षेत्र में कारोबार, उद्योग और पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र को नये संकल्‍पों के साथ बडे लक्ष्‍यों की आवश्‍यकता है।

    प्रधानमंत्री ने प्रगति और शहरी विकास का केंद्र बनाने के लिए पुणे जैसे शहरों की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण निवेश आएगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी ने दोहराया कि आधुनिकीकरण देश के बुनियादी मूल्‍यों पर आधारित होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत आधुनिक और विकसित बनेगा और अपनी समृद्ध विरासत को आगे बढाएगा।

    प्रधानमंत्री ने सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं के नेतृत्‍व की भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्‍होंने महिला सशक्तिकरण की प्रतीक सावित्री बाई फुले को श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने सावित्री बाई फुले स्‍मारक की आधारशिला भी रखी। इसमें कौशल विकास केंद्र, एक पुस्‍तकालय और अन्‍य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानूनों और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिला नेतृत्‍व को सुनिश्‍चित करने वाले नारी शक्ति वंदन अधिनियम का भी उल्‍लेख किया।