महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। आज मुंबई स्थित मुख्यमंत्री आवास पर महाराष्ट्र सरकार और स्पेन की एक प्रमुख कंपनी, फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का स्थान परिवहन के सभी साधनों से अच्छी तरह जुड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल प्रदर्शनियों और प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, बल्कि नागपुर के समृद्ध इतिहास की कहानी कहने वाले एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह आधुनिक डिज़ाइन, उन्नत तकनीक और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण के प्रतीक के रूप में उभर कर सामने आना चाहिए।
भारत में स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के नेतृत्व में भारत और स्पेन के बीच संबंध और भी मज़बूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, दक्षिण एशिया के ऊर्जा केंद्र के रूप में तेज़ी से उभर रहा है और स्पेन कई क्षेत्रों में महाराष्ट्र के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है। इस कार्यक्रम में फिरा बार्सिलोना के सीईओ रिकार्ड ज़ापाटेरो, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और नागपुर के ज़िला कलेक्टर विपिन इटानकर भी मौजूद थे।