महाराष्ट्र के जालना जिले में आज सुबह एक दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर पासोडी रोड पर एक पुल निर्माण स्थल के पास एक अस्थायी शेड में रह रहे थे। घटना के समय सात मजदूर शेड के बाहर सो रहे थे। कथित तौर पर तेज गति से आ रहे एक टिपर ट्रक चालक ने सोते हुए मजदूरों को नहीं देखा और उन पर रेत उतार दी।
स्थानीय ग्रामीणों ने रेत के ढेर के नीचे से एक छोटी लड़की को बचा लिया।