जून 21, 2025 11:56 पूर्वाह्न

printer

मध्‍य प्रदेश में उत्‍साहपूर्वक मनाया गया 11वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस

मध्‍य प्रदेश में 11वां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस उत्‍साहपूर्वक मनाया गया। राज्‍य स्‍तरीय योग अभ्यास सत्र भोपाल के अटल पथ पर आयोजित किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव, केन्‍द्रीय जनजातीय मामलों के राज्‍य मंत्री दुर्गादास उइके और लोकसभा सांसद वी डी शर्मा ने अभ्‍यास में हिस्‍सा लिया। सैंकडों की संख्‍या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर यादव ने कहा कि योग  से मन को शांति, शांति से संतुष्टि, संतुष्टि से अहिंसा का भाव आता है और यही वसुधैव कुटम्‍बकम का आधार है। केन्‍द्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इंदौर में ऐतिहासिक रजवाडा में योग अभ्‍यास में भाग लिया। केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री सावित्री ठाकुर ने धार के मंडू में योगाभ्‍यास किया।

 

राज्‍य के ऐतिहासिक स्‍थलों सांची के बुद्ध स्‍तूप, भीमबेटका गुफा और खुजराहो के मंदिरों में भी योग अभ्‍यास का आयोजन किया गया।