प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में कल छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। सीहोर जिले की बुधनी सीट पर उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां 77 प्रतिषत से अधिक मतदान हुआ, वहीं विजयपुर में मतदान का प्रतिषत 78 रहा। सीहोर से हमारे संवाददाता ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैतृक गांव जैत में सपरिवार वोट डाला।
बुधनी विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतादाताओं की सुबह से ही लम्बी कतारे देखी गई। मतदान केंद्रों पर महिला, बुजुर्ग और युवा मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचें। गौरतलब है कि श्री चौहान इस सीट से विधायक थे, सांसद बनने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
उधर विजयपुर में वन मंत्री राम निवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव हुआ। रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। बुधनी में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।