मध्य प्रदेश के पीयूष तिवारी भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री तिवारी को नियुक्ति-पत्र सौंपा है। डॉ. यादव अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर कल भारत कॉमनवेल्थ ट्रेड काउंसिल के ट्रेड कमिश्नर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कहा कि ट्रेड कमिश्नर के रूप में श्री पीयूष तिवारी की नियुक्ति प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ के कई राष्ट्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, यूनाइटेड किंगडम, मलावी, समोआ शामिल हैं। इन देशों के राजदूत और म्यांमार, तुर्की, मोरक्को, अल्जीरिया और युगांडा जैसे देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।