प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो एक दिन की यात्रा पर मणिपुर पहुंचे थे, ने मणिपुर की जनता से राज्य में शांति स्थापित करने तथा युवा पीढ़ी की प्रगति और कल्याण का मार्ग अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने चूड़ाचांदपुर जिले के पीस ग्राउंड में सात हजार तीन सौ करोड़ रुपये की लागत वाली चौदह विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि मणिपुर आशा और विकास की धरती है, लेकिन जातीय हिंसा ने इसे जकड़ रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति के बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए, मणिपुर के विकास के लिए सांप्रदायिक घृणा, तनाव और संघर्ष को समाप्त करना होगा। श्री मोदी ने मणिपुर के लोगों से हिंसा छोड़ने और युवा पीढ़ी के कल्याण तथा राज्य के विकास के लिए सोचने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चूड़ाचांदपुर जिले में पहुंचने पर उन्होंने राहत शिविरों में शरण लिए हुए कुछ आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों–आईडीपी से मुलाकात की। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें इन लोगों में आशा और विश्वास दिखा है। लोगों ने अब शांति को चुना है और भारत सरकार द्वारा पहाड़ी घाटी के लोगों के बीच शुरू की गई बातचीत और बैठकें पहले ही हो चुकी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत सरकार हमेशा मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और राज्य में शीघ्र शांति बहाल होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिंसा प्रभावित लोगों के लिए सात हज़ार नए घर बनाने हेतु धनराशि स्वीकृत की है और हाल ही में विशेष पैकेज के रूप में तीन हज़ार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
श्री मोदी ने भारत सरकार द्वारा मणिपुर सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में उठाए गए विकास कदमों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण मणिपुर को सड़क संपर्क की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए, 2014 से केंद्र सरकार राज्य के भीतर बेहतर सड़क संपर्क पर ध्यान दे रही है और मणिपुर के सड़क और रेल बजट में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि आठ हज़ार छह सौ करोड़ रुपये की लागत से नए राजमार्गों का विकास जारी है।
श्री मोदी ने कहा कि जिरीबाम से इंफाल रेल परियोजना के लिए 22 हज़ार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इंफाल हवाई अड्डे के विकास के लिए चार सौ करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है और हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दौरान एक लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त बिजली दी गई है। उन्होंने कहा कि अब राज्य के तीन लाख पचास हज़ार से अधिक घरों को नल का स्वच्छ जल पीने को मिल रहा है। राज्य के पांच सौ जनजातीय गांवों में विकास गतिविधियां जारी हैं और राज्य भर में 18 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य हो रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत सरकार मणिपुर सरकार के साथ खड़ी रहेगी और राज्य में विकास तथा शांति के लिए पूर्ण सहयोग करेगी।
प्रधानमंत्री द्वारा आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य सेवा, हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों का निर्माण, बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण और बिजली संयंत्र जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।