पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य भाजपा नेता एन. बीरेन सिंह ने आज मणिपुर के इंफाल में इमरजेंसी डायरी पुस्तक का विमोचन किया। ये पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1975 के आपातकाल के दौरान युवा आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में उनके अनुभवों पर आधारित है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री बीरेन ने कहा कि यह पुस्तक, उस समय की याद दिलाता है जब भारत में लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन कर दिया गया था। उन्होंने आपातकाल को भारत के राजनीतिक इतिहास का एक काला अध्याय बताया।