केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जम्मू-कश्मीर के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अग्रिम रूप से जारी की। यह किस्त नई दिल्ली स्थित कृषि भवन से वर्चुअल माध्यम से जारी की गई। इसके तहत, 85 हज़ार से अधिक महिला किसानों सहित 8 लाख 55 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 171 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में आपदा प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना की यह किस्त आपदाग्रस्त किसानों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। श्री चौहान ने बताया कि लगभग पांच हज़ार क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 85 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार का प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रभावित परिवारों के लिए मनरेगा कार्यदिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन कर दिए जाएंगे।