मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल स्थित बरखेड़ी डोब में करीब 15 करोड रुपए की लागत की गौ-शाला का भूमि-पूजन करेंगे। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल भी उपस्थित रहेंगे। इस गौ-शाला में 10 हजार गायों को रखा जा सकेगा। यह गौ-शाला लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही है।
इसमें गायों के आधुनिक तरीके से रख-रखाव के साथ ही उनके उपचार के लिए सभी संसाधनों से युक्त चिकित्सा वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल नागपुर में आयोजित एग्रोविजन कृषि समिट में इस गौशाला के बारे में जानकारी दी।