मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के आयोजन की तैयारियों, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने, विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित करने एवं समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिये शीर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, और राजेन्द्र शुक्ल के साथ लोकसभा सांसद वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, आदि सदस्य नामांकित किये गये हैं।
Site Admin | फ़रवरी 18, 2025 10:39 पूर्वाह्न
भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के लिए किया गया शीर्ष समिति का गठन
