शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कल भोपाल के वल्लभ भवन में विज़न एमपी/2047 पहल के तहत किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों ने मध्यप्रदेश में शिक्षा और कौशल विकास के ढांचे को सशक्त बनाने के लिए बदलावकारी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और कौशल विकास के लिए विज़न एमपी/2047 के तहत दृष्टिकोण और लक्ष्यों को एकीकृत करना है। उल्लेखनीय है कि विजन एमपी/2047 में विभागों को 2 दिसंबर तक अपनी प्राथमिकताएं और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।