भारत 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है और चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए मुख्य स्टेडियम और आस-पास के प्रशिक्षण स्थल पर ट्रैक फिर से बिछाए गए हैं इस बीच भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष देवेंद्र झझारिया ने आज कहा कि विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियां तय कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और प्रतियोगिता स्थल और प्रशिक्षण क्षेत्र में मोंडो ट्रैक बिछाने का काम एक सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
झझारिया ने कहा कि मेजबान होने के नाते भारत अपना अब तक का सबसे बड़ा दल उतारेगा। भारत ने कोबे में लगभग 40 पैरा एथलीट भेजे थे।