मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 6:22 अपराह्न

printer

भारत राष्ट्र समिति- बीआरएस की विधान परिषद सदस्‍य के. कविता को उनके पिता और पार्टी अध्यक्ष के० चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पार्टी से निलंबित कर दिया

भारत राष्ट्र समिति- बीआरएस की विधान परिषद सदस्‍य के. कविता को आज उनके पिता और पार्टी अध्यक्ष के० चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। बीआरएस महासचिव टी० रविंदर राव और सोमा भारत कुमार ने एक बयान में कहा कि केसीआर ने कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।

    कविता ने कल अपने चचेरे भाई और पूर्व मंत्री हरीश राव तथा एक और चचेरे भाई संतोष कुमार पर उनके पिता की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनके पिता को बदनाम करने में इन दोनों लोगों की रेवंत रेड्डी सरकार के साथ सांठगांठ है।

    मुख्यमंत्री ए० रेवंत रेड्डी द्वारा कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले को सीबीआई को सौंपने की घोषणा के कुछ घंटों बाद कविता के यह आरोप सामने आए हैं।

    यह भी उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में प्रदर्शन निदेशालय ने के० कविता को 100 करोड रुपए के शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन पांच सप्‍ताह बाद उन्‍हें जमानत मिल गई थी। वे 2014 में निजामाबाद से लोकसभा के लिए चुनी गई थी, लेकिन 2019 में चुनाव हार गईं।