भारत ने कनाडा के टोरंटो में रथ-यात्रा में व्यवधान पहुंचाने की आलोचना की है और जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा कि टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों ने हंगामे की कोशिश की जो उत्सवधर्मिता की भावना के विरुद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कनाडा की सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 7:29 पूर्वाह्न
भारत ने टोरंटो में रथ-यात्रा में व्यवधान पहुंचाने की आलोचना करते हुए कनाडा सरकार से कार्रवाई की मांग की
