वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पाँच लड़ाकू विमान मार गिराए। आज बेंगलुरु में आयोजित 16वें एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे व्याख्यान को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी वायु सेना के पाँच विमान और एक ए.डब्ल्यू.ए.सी.एस. विमान मार गिराया।
वीडियो फुटेज के साथ विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कम से कम पाँच लड़ाकू विमानों के मार गिराने की पुष्टि हुई है। उन्होंने शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डे पर हुए हमलों का भी ज़िक्र किया, जिसमें हमारी मिसाइलों ने एफ-16 जैसे कुछ विमानों को नष्ट कर दिया था। उन्होंने बताया कि भारतीय हमले सोच-समझकर किए गए थे और तीनों सेनाओं के बीच पूर्ण समन्वय था। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया।