केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवादी हमलों का मुंहतोड जबाव दिया है जिससे विश्व अचम्भित है और पाकिस्तान भयभीत है। श्री शाह ने गांधीनगर में नगर निगम की 700 सौ करोड रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवादी कृत्यों के जबाव में भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई की सराहना की। ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बदले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के अड्डे ध्वस्त कर दिए गए।
गृहमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा की और आतंकवाद के प्रति सरकार के कतई बर्दाश्त नहीं के दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय नागरिकों के विरूद्ध आतंकवादी गतिविधियां की गई तो इसका जबाव दोगुनी ताकत से दिया जाएगा।