मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 4:05 अपराह्न

printer

भारत ने अमरीका द्वारा प्रत्‍यर्पित भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर जताई आपत्ति

भारत ने अमृतसर में पिछले महीने पांच तारीख को विमान से उतरने वाले प्रत्यर्पित भारतीयों के साथ अमेरिकी अधिकारियों द्वारा किए गए ख़राब व्यवहार को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। यह चिंता प्रत्यर्पित लोगों, विशेषकर महिलाओं को बेड़ियों से बांधने के मामले में व्यक्त की गई है। लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इसका उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भारत, प्रत्यर्पण अभियानों के दौरान प्रत्यर्पित किए जाने वाले लोगों के साथ मानवीय व्यवहार किए जाने को लेकर वाशिंगटन के सम्‍पर्क में है।

श्री सिंह ने कहा कि अमरीका द्वारा हाल ही में प्रत्यर्पित किए गए भारतीय नागरिकों का प्रत्यर्पण खर्च सरकार द्वारा वहन नहीं किया है। श्री सिंह ने बताया कि सुरक्षित, सुव्‍यवस्थित और वैध प्रवासन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जबकि अवैध प्रवासन नेटवर्क पर नकेल कसने की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में अमरीका यात्रा के दौरान की गई।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला