भारत के शीर्ष पहलवान आज से हंगरी के बुडापेस्ट में 2025 की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला, पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल में मुकाबला करेंगे। यह चार दिवसीय श्रृंखला 20 तारीख तक चलेगी। विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल 22 सदस्यीय भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौजूदा एशियाई चैंपियन मनीषा भानवाला भी पदक के लिए दावा पेश करेंगी। इसके अलावा नेहा, प्रिया, सुजीत कलकल और जयदीप जैसे नए पहलवान भी पदक जीतने के प्रयास करेंगे।
टूर्नामेंट में रैंकिंग अंक हासिल कर बेहतर वरीयता के आधार पर खिलाडी क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।