मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 8:57 पूर्वाह्न

printer

भारत के शीर्ष पहलवान आज से हंगरी के बुडापेस्ट में 2025 की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला में मुकाबला करेंगे

 
 
भारत के शीर्ष पहलवान आज से हंगरी के बुडापेस्ट में 2025 की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला, पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल में मुकाबला करेंगे। यह चार दिवसीय श्रृंखला 20 तारीख तक चलेगी। विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल 22 सदस्यीय भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौजूदा एशियाई चैंपियन मनीषा भानवाला भी पदक के लिए दावा पेश करेंगी। इसके अलावा नेहा, प्रिया, सुजीत कलकल और जयदीप जैसे नए पहलवान भी पदक जीतने के प्रयास करेंगे।
 
टूर्नामेंट में रैंकिंग अंक हासिल कर बेहतर वरीयता के आधार पर खिलाडी क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला