मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2025 8:50 अपराह्न

printer

भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अर्धवार्षिक स्मरणोत्सव पर नई दिल्ली में एक प्रदर्शनी और कार्यक्रम का आयोजन

संस्कृति मंत्रालय ने आज भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अर्धवार्षिक स्मरणोत्सव पर नई दिल्ली में एक प्रदर्शनी और कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. श्यामा मुखर्जी के योगदान का उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी। श्री शेखावत ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपने जैसे अनेक कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने डॉ. मुखर्जी के सम्मान में दो वर्ष तक लगातार कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला