मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2025 11:44 पूर्वाह्न

printer

भारत और सऊदी अरब ने रसायन और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति

केंद्रीय रसायन और  उर्वरक मंत्रालय ने सऊदी अरब के साथ रसायन तथा पेट्रोरसायन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए वहां के उद्योग तथा खनिज मंत्रालय के  साथ बैठक की है। बैठक का नेतृत्व केंद्रीय रसायन तथा पेट्रोरसायन सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और  सऊदी अरब के उद्योग तथा खनिज उप मंत्री खलील बिन इब्राहिम बिन सलामाह  ने किया। बैठक में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज पर चर्चा की गई। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश इस क्षेत्र में कौशल विकास के साथ-साथ अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में  स्थायी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी बनाने की  प्रतिबद्धता दोहराई। इससे भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक तथा आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।