केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने सऊदी अरब के साथ रसायन तथा पेट्रोरसायन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए वहां के उद्योग तथा खनिज मंत्रालय के साथ बैठक की है। बैठक का नेतृत्व केंद्रीय रसायन तथा पेट्रोरसायन सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा और सऊदी अरब के उद्योग तथा खनिज उप मंत्री खलील बिन इब्राहिम बिन सलामाह ने किया। बैठक में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, निवेश को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज पर चर्चा की गई। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश इस क्षेत्र में कौशल विकास के साथ-साथ अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में स्थायी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इससे भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक तथा आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2025 11:44 पूर्वाह्न
भारत और सऊदी अरब ने रसायन और पेट्रोकेमिकल सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
