मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 11:57 पूर्वाह्न

printer

भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति 2025’ का आयोजन 18 जून से 1 जुलाई तक फ्रांस में होगा

 
 
भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का 8वां संस्करण 18 जून से 1 जुलाई तक फ्रांस के ला कैवेलरी में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास का उद्देश्य दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है ताकि वे उप-पारंपरिक परिदृश्य में बहु-क्षेत्रीय संचालन कर सकें।
 
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि संयुक्त अभ्यास से दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, सौहार्द और सौहार्द विकसित करने में मदद मिलेगी।
 
हमारे आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि अभ्यास से दोनों पक्ष संयुक्त संचालन करने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपने सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने में सक्षम होंगे। इससे रक्षा सहयोग का स्तर भी बढ़ेगा और दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला