वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ रही है। पटना में आज संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों अब तक हुई प्रगति से संतुष्ट हैं। श्री गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कल स्वीकृत सड़क और रेल अवसंरचना परियोजनाओं से राज्य के विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने एन.डी.ए. कार्यकाल में बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार” के कारण बिहार ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में एक बार फिर एन.डी.ए. की सरकार बनेगी।