भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन-बीआईआरसी-2025, 30 और 31 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह किसानों, वैश्विक खरीदारों और हितधारकों के साथ विश्व का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस आयोजन की जानकारी दी और कृषि को भारतीय सभ्यता की आत्मा और चावल को देश के किसानों का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन देश की चावल विविधता और गुणवत्ता मानकों का प्रतीक होगा और व्यापार-से-व्यापार संबंधों को भी मजबूत करेगा। श्री गोयल ने कहा कि यह आयोजन अगले 5 वर्षों में कृषि और कृषि-आधारित निर्यात को दोगुना करने के विजन में तेजी लायेगा। उन्होंने कहा कि देश के किसानों का कल्याण व्यापार वार्ता का प्राथमिक लक्ष्य है और सरकार किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगी।