भारतीय मूल के अमरीकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने अमरीका में हिंदू मंदिरों पर हाल में हुए हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि नफरत की ये कार्रवाईयां कोई छिटपुट घटना नहीं है बल्कि पूजा स्थलों के खिलाफ बढती हिंसा का एक हिस्सा है। आज हाउस ऑफ रिप्रेंजटेटिव में उन्होंने कहा कि हमारे समुदायों में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।
श्री सुहास ने यह टिप्पणी अमरीका में इंडियाना के बी ए पी एस श्री स्वामीनारायण मंदिर और यूताह के श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर लगातार हमलों के बाद आई है।
इस बीच, अमरीका में कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमरीका और हिंदू एक्शन समूहों ने हिंदू मंदिरों पर हमलों और वहां रह रहे हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती नफरत की निंदा करने के लिए श्री सुब्रमण्यम की प्रशंसा की।