भारतीय बास्केटबॉल टीम ने फीबा पुरुष एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने कल रात मेज़बान बहरीन को 81-77 से हराया।
भारत की ओर से हर्ष डागर, गुरबाज़ संधू, कंवर संधू, प्रणव प्रिंस और हफ़ीज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले भारत ने बहरीन को 2013 में हराया था।
अब भारतीय बास्केटबॉल टीम सऊदी अरब के जेद्दा में 5 से 17 अगस्त तक होने वाले कांटिनेंटल टूर्नामेंट में खेलेगी।