भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर कोलकाता की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित समिति ने पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपी गई रिपोर्ट में यह बात कही। भाजपा नेता और समिति के सदस्य सत्यपाल सिंह ने नई दिल्ली में कहा कि पुलिस ने तथ्यों से छेड़छाड़ की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले के मुख्य आरोपी का नाम एफआईआर से हटा दिया गया है।
भाजपा की चार सदस्यीय समिति ने मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की सिफारिश की है।