मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 2:03 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक रोड शो, रैलियां, जनसभाएं कर प्रचार कर रहे हैं।

 

भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने वादा किया कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देगी। श्री ठाकुर ने घोषणा की कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो अनुसूचित जाति के छात्रों को डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।