मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 5:01 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी सरकार की आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी सरकार की आलोचना की। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कोलकाता के लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्‍कर्म की भयावह घटना से पूरा देश बेहद दुखी है। उन्होंने कहा कि यह दिल दहला देने वाला है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के क्रूर अपराध बंगाल से बार-बार सामने आ रहे हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में स्‍वयं एक महिला मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत है। श्री पात्रा ने आरोप लगाया कि पीड़िता के बयान से पता चलता है कि यह राज्य प्रायोजित क्रूरता है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा कथित तौर पर टीएमसी की छात्र शाखा का सचिव रहा है।

    श्री पात्रा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक समिति बनाई है। यह समिति घटनास्थल का दौरा कर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिप्लब देब और मनन मिश्रा शामिल हैं। श्री पात्रा ने कहा कि समिति जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला