बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 37 वर्षीय पुजारा एक दशक से भी ज़्यादा समय तक तीसरे स्थान पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बने रहे। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैच में, 43.60 की औसत से 7 हजार 195 टेस्ट रन बनाए।
इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। जून-2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उनका आखिरी टेस्ट मैच था।