दक्षिण कोरिया में बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेव्स बाज़ार-भारत मंडप का औपचारिक उदघाटन किया गया। वेव्स बाज़ार जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा सोल में भारतीय दूतावास के इस मंडप में भारत के जीवंत मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को प्रदर्शित किया जा रहा है।
यह मंडप फिल्म, टेलीविजन, गेमिंग और उभरती रचनात्मक तकनीकों के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढाने के लिए एक समर्पित स्थान है। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव पृथुल कुमार और सोल में भारतीय दूतावास के प्रभारी निशि कांत सिंह ने वैश्विक सामग्री केंद्र बनने के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।