मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2025 6:29 पूर्वाह्न

printer

बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीमों की घोषणा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीमों की घोषणा कर दी है, यह 28 जून से 22 जुलाई तक चलेगा। इस दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और उसके बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगी, और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।

 

15 सदस्यीय टी-20 टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिचा घोष और यास्तिका भाटिया को सौंपी गई है।

 

 

एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें टी-20 टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जबकि प्रतीक रावल और तेजल हसबनीस को भी टीम में शामिल किया गया है।

 

इस दौरे की शुरुआत 28 जून को ट्रेंट ब्रिज में पहले टी-20 मैच से होगी, उसके बाद ब्रिस्टल, द किआ ओवल, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड और एजबेस्टन में मैच होंगे। एक दिवसीय मैच साउथेम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला